राँची: राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत चान्हो प्रखंड के पंडरी पंचायत सचिवालय परिसर में पंडरी , बलसोकरा और पतरातु पंचायत के 222 वरिष्ठ नागरिक लाभुकों के बीच आज राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया . ये सहायक उपकरण एलिम्को के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। पंचायत भवन परिसर में योग्य लाभुक योजना का लाभ लेने के लिए तीनों पंचायत से पहुंचे थे . इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार का मकसद समाज में रहने वाले हर एक जरूरत मंद तक योजना का लाभ पहुंचाना है,

खासकर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सरकार की जवाबदेही ज्यादा है . उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मांडर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया गया है .इस योजना का उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान और उनकी परेशानियों को कम करना है . उपकरण का बेहतर उपयोग कर ये संभव हो सकता है . मंत्री ने कहा कि पंडरी पंचायत में मैरेज हॉल निर्माण का वायदा भी जरूर पूरा होगा।





