
राँची, मांडर : ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर में खेल प्रतियोगिताओं के अवसर पर “रन फॉर गर्ल चाइल्ड” मैराथन का आयोजन बुधवार को किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य किशोरी विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम रेशमी, शेख भिखारी स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में प्रत्येक वर्ग के बच्चों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मैराथन को 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की श्रेणियों में रखा गया। विद्यालय प्राचार्या मिस ईवोन ई. एक्का ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ की एवं कहा – यह मैराथन केवल दौड़ नहीं सोच में बदलाव की दिशा में एक साकारात्मक कदम है। हम चाहते हैं हर बच्चा समझे कि क्षमता का कोई लिंग नहीं होता, लड़कियां भी आगे बढ़ कर नेतृत्व करते हुए अपने सपनों को साकार कर सकती है। छात्रा वर्ग में शिखा तिर्की (एवरेस्ट हाउस), छात्र वर्ग में देवव्रत (एवरेस्ट हाउस), शिक्षक वर्ग में मिस अस्मिता कुजूर एवं विवेकानंद प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।




