
शहीद शेख भिखारी फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर हुआ शानदार कव्वाली प्रोग्राम
लोहरदगा जिले के कुर्से ग्राम स्थित मिडिल स्कूल मैदान में आयोजित शहीद शेख भिखारी 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कव्वाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रांची के मशहूर कलाकार जॉनी और हाफिज राजा ग्रुप ने “भर दे झोली मेरी या मोहम्मद” और “पिया हाजी अली” जैसी प्रसिद्ध कव्वालियों की शानदार प्रस्तुति दी।
उनकी सूफियाना आवाज़ और जोशभरी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीते मंगलवार की देर रात करीब 10 तक मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोहरदगा अंजुमन के नजिमे आला हाजी अब्दुल जब्बार, समाजसेवी संदीप मिश्रा, हेसल मुखिया मनीता उरांव, वार्ड सदस्य अमीना खातून, रफ़ीक अंसारी, शेख शरीफ, इम्तियाज अंसारी, इमरान खान, हसनैन खलीफा, साजिद अंसारी, और वसीम मझदार मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक हातिम अंसारी, समाजसेवी उपेश्वर, छोटू, अर्श, तबारक, मेराज, नुसरत, खुसीद, नौशाद, राजकुमार, तबरेज, और वसीम मखदूम की अहम भूमिका रही।




