
कव्वाली की धुनों पर झूम उठा कुर्से मैदान
लोहरदगा: जिले के कुर्से में शहीद शेख भिखारी चार दिवसीय फुटबॉल सह कव्वाली कार्यक्रम का भव्य समापन मंगलवार को
कुर्से मिडिल स्कूल मैदान में फुटबॉल सह कव्वाली प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन जॉनी और हाफिज राजा ग्रुप, रांची के कलाकारों ने शानदार कव्वाली प्रस्तुत कर माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और मैदान में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ऑन मैन आर्मी और कुटमु टीम के बीच रोमांचक खेल हुआ। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोहरदगाअंजुमन के नाज़िम-ए- आला हाजी अब्दुल जब्बार सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निर्धारित समय में परिणाम न निकलने पर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें ऑन मैन आर्मी ने कुटमु को 5-4 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को चेक और आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी
अब्दुल जब्बार, संदीप मिश्रा, हातिम अंसारी, हेसल मुखिया मनीता उरांव, वार्ड सदस्य अमीना खातून, शेख शरीफ, इम्तियाज अंसारी, इमरान खान, हसनैन खलीफा, साजिद अंसारी, वसीम मझदार, रवि कुमार, फकरूल अंसारी, नसीम अंसारी, मो. अरशद, इमरोज खान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक हातिम अंसारी, छोटू, अर्श, तबारक, मेराज, नुसरत, खुसीद, राजकुमार, तबरेज और वसीम मखदूम की अहम भूमिका रही। इन सभी की सक्रिय भागीदारी और मेहनत से यह आयोजन लोहरदगा जिले में खेल और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन गया।




