वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार हस्ताक्षर अभियान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत सोमवार को कूड़ू प्रखंड के पंडरा कार्तिक ढाबा परिसर में कांग्रेस कमेटी की ओर से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर गौहर ने की। इस अवसर पर लोहरदगा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सह कूड़ू प्रखंड प्रभारी मोजम्मिल अंसारी कार्यक्रम शामिल हुए। जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष समाहरणालय के समीप शाम 5 बजे देते हुए कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग चोर-चोर मौसेरे भाई की भूमिका निभाते हुए मिलीभगत कर वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रही है। बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां हजारों वोटरों के नाम बिना कारण डिलीट कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि जनता के मताधिकार, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुरक्षा की लड़ाई है। हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर कर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पंचायत से कम से कम 500 लोगों के हस्ताक्षर कराकर दो दिनों के भीतर प्रखंड अध्यक्ष को सौंपें। कार्यक्रम का समापन हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ, जहां उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा और मताधिकार की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।




