
Ranchi: मांडर/ चान्हो। प्रखंड क्षेत्र में करम डाली विसर्जन के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ प्रकृति पर्व करमा। करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और कुंवारी कन्याओं ने उपवास रखा। करम डाली की पूजा विभिन्न गांवों में की गई। महिलाएं और युवतियां समूह बनाकर नृत्य-गीत करती हुई विभिन्न जलाशयों तक पहुंचीं। और श्रद्धा पूर्ण तरीके से करम डाली विसर्जन किया।
इस्से पूर्व करम देवता की पूजा-अर्चना की गई और जावा फूलों का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं।
करम पर्व सांस्कृतिक मिलन का अद्भुत अवसर बन गया। पारंपरिक गीत, वाद्ययंत्रों की थाप और झूमर नृत्य ने अखड़ों में उत्सव का रंग घोल दिया।
प्रशासन की व्यवस्था: विसर्जन के दौरान सभी प्रमुख जलाशयों पर प्रखंड, अंचल और पुलिस प्रशासन की चौक-चौबंध व्यवस्था रही। हर वर्ष की तरह
मांडर थाना परिसर में कर्म जुलूस का हुआ स्वागत।
गुरुवार शाम 6 बजे मांडर थाना परिसर में कर्म पर्व के अवसर पर निकाले गए जुलूस का स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर सजे-धजे युवाओं और महिलाओं ने सांस्कृतिक परंपराओं के साथ जुलूस निकाला। थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने जुलूस का अभिनंदन किया और शांतिपूर्ण व सुरक्षित पर्व मनाने की अपील की।





