कुड़ू/लोहरदगा।
जिले के कुड़ू प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरी से लातेहार जिले को जोड़ने वाली 10 किलो मीटर सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आना-जाना दुर्लभ हो गया है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि उक्त सड़क से 15 मिनट के जगह पर अब लगभग एक घंटे का सफर करना पड़ रहा है। गांव वालों की मानें तो उक्त सड़क से कभी माननीयों का गुजरना होता तब पता चलता कि जनता किस परिस्थिति में अपने भविष्य को संवारने हेतु जान को दांव पर लगाकर आवागमन किया करते हैं। इलाके वासियों का कहना है कि यदि जल्द इस ओर स्थानीय सांसद, विधायक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमला का ध्यान नहीं पड़ा तो बाध्य होकर चीरी, सुंदरू एवं चांपी पंचायत की जनता रोड में उतरने को मजबूर हो जाएंगे, जिसके सारे जवाबदेही जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमला की होगी।




