लोहरदगा।अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमिटी ने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर आधा दर्जन पारिवारिक और सामाजिक मामलों की सुनवाई की। कमिटी ने तीन जटिल मामलों का आपसी सहमति से शांतिपूर्ण समाधान कर सामाजिक सुलह-संवाद की मिसाल पेश की। इस सुनवाई में अदलिया कमिटी के प्रमुख सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, सदस्य इरशाद अहमद, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी और मोहम्मद असगर तैगी उपस्थित रहे। पहला मामला अमलाटोली निवासी अब्दुल हन्नान खान और सेन्हा के अमान अंसारी के बीच जमीन विवाद से जुड़ा था, जिसे अगली तारीख पर स्थगित किया गया। दूसरे मामले में नूर नगर निवासी निलोफर परवीन और इस्लाम नगर निवासी सद्दाम हुसैन के बीच पारिवारिक विवाद को सुलह कराकर रुखसती कराई गई। तीसरा मामला नूर नगर ही शफी खान और उनके वारिसों के बीच दोख्तरी जमीन विवाद से जुड़ा था, जिसे आपसी समझौते से सुलझाया गया। चौथा मामला आरेया ग्राम निवासी शकील अंसारी और सिन्जो बारीडीह की रूमाना खातून के बीच का विवाद भी आपसी सहमति से सुलझा।इसके अतिरिक्त अन्य मामलों पर विचार-विमर्श कर जांच के बाद जल्द निपटारे का आश्वासन दिया गया। सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि अदलिया कमिटी के फैसले किसी पक्ष की हार या जीत नहीं बल्कि आपसी सहमति पर आधारित होते हैं, जिससे सामाजिक रिश्तों में मिठास और समझदारी बढ़ती है। अदलिया कमिटी सामाजिक न्याय और सौहार्द की दिशा में एक सशक्त उदाहरण बन चुकी है।





