लोहरदगा।
जिले के सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन के उपर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़गांव निवासी शराबी सुलेमान अंसारी द्वारा खुद से अपने घर में अगलगी और गिरकर सिर पर चोट लगने पर अपनी पत्नी समीना बीबी और एक बेकसूर ग्रामीण के उपर मामला दर्ज कराए जाने हेतु थाना जाकर केस दर्ज कराए जाने के बदले सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन के द्वारा केस दर्ज करने के एवज में 10 हजार रूपये की मांग को शराबी सुलेमान अंसारी की पत्नी और भड़गांव के ग्रामीणों ने झूठ और मनगढ़ंत बेबुनियाद बताया है। उक्त शराबी सुलेमान अंसारी की धर्मपत्नी समीना बीबी, पुत्र सुहैल अंसारी ग्रामीण हाजी मुसाफिद अंसारी, मेराज अंसारी, हलीमा खातुन, मुर्शीद अंसारी व अन्य ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भड़गांव के सुलेमान अंसारी गलत संगति और रोज दिन शराब के नशे में चूर होकर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। उसकी पत्नी और गांव वालों ने बताया कि शराबी सुलेमान के द्वारा सेन्हा थाना के साफ सुथरे क्षवि से जाने जाने वाले थाना प्रभारी वारिस हुसैन के उपर समाचारों में दिए गए बयान बिल्कुल भी सही नहीं है, गांव वालों और उनकी धर्मपत्नी समीना बीबी ने कहा कि हमारे शराबी पति सुलेमान अंसारी द्वारा दिया गया बयान बनावटी और बहकावे की बू आती है। वे शराब के नशे में धूत होकर अपने दोस्तों के बहकावे में आकर ऐसी घटिया बयान दी है जो बिल्कुल भी एक प्रतिशत सत्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दिन ऐसी घटिया हरकत हमारे शराबी पति सुलेमान अंसारी द्वारा किया गया उससे पहले मेरे साथ मारपीट कर मुझे मायके भगा दिया था और उस दिन मैं अपनी ससुराल में थी भी नहीं और ऐसी बेहुदा इल्जाम लगाकर मेरी साफ-सुथरी छवि को बदनाम करने एवं पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का घिनौनी हरकत कर दिखाया है। सुलेमान अंसारी की पत्नी समीना बीबी ने अपने शराबी पति के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि ईद करीब है और अभी तक 10 रूपये का रूमाल हमारे बाल-बच्चों को हमारे पति खरीदकर दिया नहीं है ऐसे में थाना प्रभारी वारिस हुसैन को 10 हजार रूपये कहां से दे सकता है। उन्होंने थाना प्रभारी वारिस हुसैन के उपर हमारे शराबी पति सुलेमान अंसारी जो आरोप लगाया है इससे यही स्पष्ट प्रतीत होता है कि जो अपने बाल-बच्चों को ईद बड़ी त्योहार में एक रूपये का वस्त्र खरीदकर दे नहीं सकता है तो 10 हजार रूपये कैसे देगा। यह बिल्कुल मनगढ़ंत बातें और बनावटी बहकावे वाली बात है। उन्होंने बताया कि हमारे पति सुलेमान अंसारी हर दिन 24 घंटे शराब के नशे में चूर रहता है। उन्होंने अपनी आपबीती बयां करते हुए बताई कि शादी के बाद से ही लगातार मेरे पति मेरे साथ हमारे बच्चों के साथ शराब पीकर और दोस्तों के बहकावे में आकर मार-पीट करने और घर की वस्तुओं को नुकसान पहुंचाते आया है। इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने कहा कि सुलेमान अंसारी से थाना तो क्या कहीं भी हमारी मुलाकात तक नहीं हुई है और मेरे ऊपर बेबुनियाद का झूठा आरोप लगाकर मेरी साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि मैं इस मामले को उच्चस्तरीय जांच पड़ताल कराए जाने हेतु तैयार हूं मेरे उपर लगाए गए आरोप बिल्कुल भी सही नहीं है।




