नई दिल्ली: पर्वतारोहण संस्थान (निम) का चार सदस्यीय दल विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के आरोहण के लिए रवाना हो गया है।इस अभियान में बंगाल के दार्जिलिंग स्थित हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (हिम) व जम्मू- कश्मीर के पहलगाम स्थित जवाहर पर्वतारोहण एवं शीतकालीन खेल संस्थान (जिम) के दो-दो सदस्य भी शामिल होंगे। तीनों संस्थानों के आठ सदस्यीय दल को 26 मार्च को दिल्ली में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ फ्लैग आफ कर रवाना करेंगे। एवरेस्ट पर आरोहण दो अप्रैल से शुरू होगा। उत्तरकाशी स्थित निम इस वर्ष अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को डायमंड जुबली के रूप में मना रहा है। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने गत वर्ष संयुक्त एवरेस्ट अभियान के लिए रवानगी के दौरान निम का दल स्रोत संस्थान माउंट एवरेस्ट के आरोहण की योजना तैयार की थी। इसके लिए रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को लिखित प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर मंत्रालय के सहमति देते ही संस्थान ने अभियान
की तैयारी शुरू कर दी थी। इस अभियान के लिए सोमवार को निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया 30 हजार से अधिक को प्रशिक्षण दे चुका निम निम देश-विदेश में पर्वतारोहण प्रशिक्षण के लिए ख्याति प्राप्त संस्थान है। संस्थान
में पर्वतारोहण के बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स और मैथड आफ इंस्ट्रक्शन व सर्च एंड रेस्क्यू जैसे कोर्स संचालित किए जाते हैं। वर्ष 1965 में स्थापित संस्थान अब तक 750 कोर्स का संचालन कर चुका है, जिसमे 30 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। के नेतृत्व में झारखंड के लोहरदगा जिले के एक छोटे से गाँव ककरगढ़ के सूबेदार बहादुर पहान संस्थान के प्रशिक्षक राकेश राणा सूबेदार मेजर हजारी लाल दिल्ली में होने वाली फ्लैग आफ सेरेमनी के लिए
रवाना हो गए। झारखंड न्यूज़ से बातचीत में प्रधानाचार्य कर्तत अंशुमान भदौरिया ने बताया कि अभियान में सूबेदार मेजर हजारी लाल बेस कैंप मैनेजर को भूमिका में रहेंगे, जबकि अन्य लोग एवरेस्ट आरोहण के लिए जाएंगे। द एवरेस्ट फतह कर जून में लौटेगा। तीसरी बार एवरेस्ट फतह करेगी निम की टीम निम का दल इससे पूर्व वर्ष 2009 व 2021 में माउंट एवरेस्ट पर आरोहण कर चुका है। वर्ष 2021 में निम और जिम की छह सदस्यीय संयुक्त टीम ने एवरेस्ट का आरोहण किया था। उस समय संस्थान की टीम तत्कालीन प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में रवाना हुई थी और अभियान का नेतृत्व जिम के प्रधानाचार्य कर्नल आइएस पापा ने किया था।




