असामयिक घटना से समाज ने दो होनहार युवकों को खो दिया : सन्नी टोप्पो
कल देर शाम सड़क दुर्घटना में चान्हो क्षेत्र के मृत दोनों युवकों की परिजनों से मिले मांडर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सन्नी टोप्पो परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया और कहा की इस विपरीत परिस्थिति में परिजनों के साथ खड़े हैं । दोनों युवक उनके छोटे भाई की तरह थे उनका अचानक इस तरह थे उनका देवलोक चला जाना समाज के लिए भी काफी क्षति है वह उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें
ज्ञात हो की कल संध्या 8 बजे के करीब
चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियो में शुक्रवार रात लगभग आठ बजे एक पिकअप वैन ने खराब खड़े हाईवा में टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक सुबोध गोप (26) और विनय उरांव (26) की मौके पर मौत हो गई, जबकि अनिल उरांव और विष्णु उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक गुमला से बीजूपाड़ा लौट रहे थे।
घटना के तुरंत बाद चान्हो पुलिस ने घायलों को सीएचसी चान्हो पहुंचाया, जहां से उन्हें रिम्स रेफर किया गया। सुबोध गोप एक आइसक्रीम फैक्ट्री के लिए सामान लाने निकले थे। हादसे के बाद टांगर गांव में शोक की लहर है। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने मृतकों के परिवारों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और उनके अंत्येष्टि में शामिल हुए।




