मदरसा महम्मुदीया सुरसा मुड़मा के दो छात्रों ने एक बैठक में पुरी कुरान सुनाई
राँची: मांडर प्रखंड के सुरसा स्थित मदरसा महम्मुदिया के दो छत्रों के द्वारा मात्र 8 घण्टे में पूरी कुरान शरीफ सुनाकर इतिहास रचा है। उन दोनों छात्रों को शनिवार शाम 4 बजे मांडर प्रखंड अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष नुरूल्ला नदवी साहब, सेक्रेटरी अफरोज हुसैन अमानत अंसारी, एनामुल नदवी और विधायक प्रतिनिधि रसीद अंसारी के सम्मानित किया गया इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे





