लोहरदगा। जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय के बगल पर स्थित नया नगर भवन हाॅल में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा जिले के दिव्यागों को जरूरियात की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में किस्को प्रखंड के जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता शामिल हुए। इधर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का झारखंड दिव्यांग मंच द्वारा बुके, बैच, शाॅल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के पश्चात दिव्यांगों के बीच अतिथियों के द्वारा कृत्रिम अंग, वाॅकिंग स्टील, बैसाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण का वितरण किया गया। झारखंड दिव्यांग मंच द्वारा नया नगर भवन में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष मुज्तबा अशरफ, सचिव कार्मिला कुमारी, लीलावती कुमारी, विनोद उरांव, अवध ठाकुर, इसरार अहमद, मनोज कुमार, आशा कुमारी, मोबिन अंसारी, सेराज अंसारी, नजमुन निशा, महादेव उरांव, कृष्णा तिग्गा, मंगलदीप उरांव, बसंती कुमारी, हसीब अंसारी, चंद्रशेखर लोहरा, जियाउल अंसारी आदि दिव्यांगो का अहम योगदान रहा।मौके पर साकिर अंसारी, अकबर अंसारी, रेयाज, इसरार अहमद, सेराज, सहित अन्य शामिल रहे




