देवघर:मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करों प्रखंड क्षेत्र के डिंडाकोली गांव में स्थित छत्रपाल सिंह स्टेडियम में डिंडाकोली युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुकेश इलेवन मधुपुर और आदर्श क्लब डिन्डाकोली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें डिंडाकोली टीम ने मुकेश इलेवन मधुपुर को तीन विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुपुर टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाएl जवाबी पारी खेलते हुए डिंडाकोली टीम ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच जीत लियाl डिंडाकोली टीम की ओर से अभिषेक ने 62 और मनीष यादव ने 31 रन बनायाl मैन ऑफ़ द सीरीज पप्पू कुमार को चुना गयाl इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड राज्य में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की ।

प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।सरकार की सोच है कि प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आए।इसी उद्देश्य से झारखंड में खेल का माहौल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने युवा वर्ग से आहवांन किया कि वे लोग खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देकर प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य करेंl उन्होंने कहा कि वह खेल के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और आने वाले दिनों में खेल को बढ़ावा देने के लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूंl उन्होंने कहा कि डिंडाकोली स्टेडियम में जिस प्रकार की समस्या है उसका हर संभव समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखा जाएगा ताकि स्टेडियम में एक से बढ़कर एक प्रकार का खेल का आयोजन किया जा सकेl मौके पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, वरिष्ठ झामुमो नेता कंगलु मरांडी, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ उर्फ राजू, हृदय नारायण चौधरी भागीरथ गोस्वामी, डिंडाकोली मुखिया रविदास, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मरांडी मीडिया प्रभारी समीर आलम, मुन्ना रवानी मिट्ठू सिंह मुकेश रवानी योगेंद्र रवानी राजेश सिंह हेमंत सिंह नबल सिंह राजेश रवानी इंद्रजीत दास सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौके पर मौजूद थे





