राँची: खलारी महावीर नगर पहाड़ी मंदिर रोड में गुरूवार को केसरी बाइक सर्विस सेंटर का विधिवत पूजन के बाद उदघाटन किया गया। बाइक सर्विस सेंटर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजन सिंह राजा ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत रूप से किया। वहीं प्रतिष्ठान के मलिक अनिकेत केसरी ने बताया कि यहां सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों का सर्विसिंग का काम अन्य कम्पनियों के सर्विस सेंटर की तरह ही कुशल कारीगरों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, गोपाल सिंह, विक्की सिंह, राजा केसरी, रंजीत केसरी, गौरी शंकर केसरी, बाबू खान, रवि उरांव ,प्रकाश कुजूर, दिलीप महतो, बिनोद मुंडा, बैजनाथ केसरी व रणवीर केसरी आदि उपस्थित थे।




