परचम कुसाई के साथ 23 जनवरी से हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) की 100 वां सलाना उर्स-अब्दुल रउफ अंसारी।

25 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली, टीवी सिंगर वसीम साबरी (यूपी) एवं टीवी सिंगर छोटे चांद कादरी (मुंबई) और 26 जनवरी को चांद नेजामी ब्रदर्स (यूपी) सूफी हमसर ह्यात ब्रदर्स (इंटर नेशनल) के बीच होगा शानदार मुकाबला।

लोहरदगा। हजरत बाबा दुखन शाह (र. अ.) का चार दिवसीय 100वां (डायमंड जुबली) सालाना उर्स मुबारक आगामी 23, 24, 25 और 26 जनवरी को है। जिसकी शुरुआत 23 जनवरी को अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में उर्स इंतेजामिया कमिटी व अंजुमन इस्लामिया के अन्य मेंबर्स के जरिए परचम कुशाई के साथ शुरू की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने दी है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को ही केरत व नातिया ईनामी मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से असर तक होगा। जिसके इंचार्ज जामा मस्जिद कमिटी को बनाया गया है। 25 जनवरी को अहले सुबह 3.00 बजे गुसुल संदल और चादरपोशी सुबह 6:00 बजे अंजुमन इस्लामिया के जानिब से की जाएगी। तत्पश्चात पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर व चादरपोशी की जाएगी। सुबह 6:00 बजे से ही कुरआन ख्वानी ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट के जानिब से की जाएगी। जबकि बाद नमाज जोहर लंगरखानी होगी। 26 जनवरी को बाद नमाज असर ईद मिलादुननबी और तबर्रूक तकसीम की जाएगी। सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने बताया कि 25 एवं 26 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम है। जिसमें 25 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली, टीवी सिंगर वसीम साबरी (यूपी) एवं टीवी सिंगर छोटे चांद कादरी (मुंबई) और 26 जनवरी को चांद नेजामी ब्रदर्स (यूपी) सूफी हमसर ह्यात ब्रदर्स (इंटर नेशनल) के बीच होगा शानदार मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी के कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटनकर्ता बेरमो विधायक अनुप सिंह एवं पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की तथा मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुखदेव भगत होंगे। जबकि 26 जनवरी की रात कव्वाली प्रोग्राम का भी उद्घाटनकर्ता लोकसभा सांसद सुखदेव भगत एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे और मुख्य अतिथि सुबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होंगे। अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने बताया कि परंपरा के मुताबिक इस उर्स मुबारक का मुख्य संरक्षक लोहरदगा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां होंगे। जबकि संरक्षक एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी (मुख्यालय) समीर तिर्की, सीओ आशुतोष कुमार, नगर परिषद के प्रशासक मुक्ति किड़ो, इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर सहित सभी थाना प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि उर्स मुबारक को कामयाब करने के लिए उर्स इंतेजामिया कमिटी के कन्वेनरों में फारूक कुरैशी, मोजम्मील अंसारी, वासिफ कैय्यूम, सरवर खान, यासीन कुरैशी, सरफुल अंसारी, जफर इमाम, अब्दुल कादिर, अली रहमान कुरैशी, परवेज सिद्दीकी आदि जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही अंजुमन इस्लामिया के खाजीन सैयद फिरोज शाह, नायब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरिफ हुसैन बब्लू, ज्वाइंट सेक्रेटरी अल्ताफ कुरैशी एवं अनवर अंसारी सहित वर्तमान एवं पूर्व ओहदेदारों और नौजवानों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।

Related Posts

‘घर-घर स्वदेशी’ अभियान और जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

राँची: मांडर प्रखंड के मुड़मा स्थित तिग्गा कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भाजपा द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्पअभियान विषय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें हर घर स्वदेशी, घर घर…

Read more

घाटशिला उपचुनाव दो विचारधाराओं का महायुद्ध। जुनैद अनवर

झमूमो के केंद्रीय सदस्य जुनैद अनवर का घाटशीला विधान सभा में तूफानी दौरा कई सभाओं को संबोधित कियाझारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्यासी के पक्छ में जनसभा को सम्बोधित करते हुवे उन्होंने…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed News

झारखंड कैबिनेट में मांडर विधानसभा क्षेत्र के कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना पर लगी मुहर,

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

एनएच 39 पथ ब्राम्बे में सड़क दुर्घटना, एक की गई जान ,दूसरा गंभीर

विधायक टाइगर जयराम महतो,और प्रत्याशी रामदास मुर्मू, के कार के ऊपर बैठकर चुनाव प्रचार करने पर डीसी ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को मिली गति, सात पंचायतों के 3500 लोगों ने किया हस्ताक्षर

दीपावली पर मांडर और चान्हो प्रखंड की जनता को करोड़ों की योजना का सौगात

Call Now
WhatsApp
error: Content is protected !!