किस्को /लोहरदगा ज़िले के किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी पंचायत भवन के समीप किस्को प्रमुख सुचित्रा भगत के द्वारा आसपास व सुदूरवर्ती क्षेत्र के 100 से अधिक गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया जिसमे 50 कम्बल हिंडालको कंपनी व 50 पीस किस्को ब्लॉक से उपलब्ध कराया गया था जिसे प्रमुख सुचित्रा भगत के हाथों क्षेत्र के बृद्ध असहाय लोगो के बिच वितरण किया गया मौके पर प्रमुख सुचित्रा भगत ने कहा की ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगो के बिच कम्बल का वितरण किया गया ताके कोगो को ठंड से निजात मिल सके उन्होंने कहा कि गरीब मजलूम असहाय लोगों का सहयोग करने मे काफ़ी खुशी मिलती है लोगों ने कम्बल पाकर कहां की हम गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण करना एक सराहनीय कार्य है कम्बल पाकर लोगों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिला




