
रांची में दौड़ रहा है फर्जी नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल स्कूटी के नंबर प्लेट को पल्सर मोटरसाइकिल पर लगाकर धड़ल्ले से घूम रहा है युवक ट्रैफिक पुलिस का ई चालान आने पर स्कूटी मलिक के उड़े होश। चान्हो थाना क्षेत्र के बालसोकरा निवासी तौफीक अख्तर ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दो बार मेरे मोबाइल पर ई चालान आया आपको बता दें कि मैं कई सालों से अपने स्कूटी को रांची लेकर नहीं गया हूं फिर भी ई चालान लगातार दो बार मेरे मोबाइल पर आया है ।इसकी जांच करने पर पता चला कि मेरे स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर को अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल में लगाकर धड़ल्ले ले पुरे रांची में घूम रहा है इसकी शिकायत जल्दी ही रांची ट्रैफिक एसपी को दूंगा।




