सिल्ली: सिल्ली में तीस हाथियों का दल रविवार को सबेरे ही चातम बाड़ी व सारजमडीह के बीच बोरनाटांड़ गांव के निकट आ धमका। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शनिवार को ही गोडाडीह की एक महिला को हाथियों ने घायल कर दिया था। उसके बाद से ही लोग डरे हुए है। हाथियों के आने की सूचना के बाद वन विभाग के हाथी भगाओ दल हाथियों को खदेड़ने में जुट गए। वन विभाग के गौतम बोस ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद सभी हाथियों को जंगलों के रास्ते होकर कोरम्बे होते हुए गोला क्षेत्र के जंगलों में प्रवेश करा दिया गया है।इसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है। इधर, लोटा क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार की शाम बताया है कि कुछ हाथी लोटा बुरू के जंगलों में शरण लिए हुए है। इसलिए इस इलाके के समीपवर्ती गांव में अब भी डर का माहौल है। लोटा क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।




