
कोलइंडिया डॉक्टर नियुक्ति में आगे से कंपनी वार्ड लोकल को दे प्राथमिकता।
रांची, जनता मज़दूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कमलेश सिंह सीसीएल अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को शुक्रवार 10 जनवरी को दो दिवसीय सीसीएल दौरे के क्रम में रांची में 07सूत्री ज्ञापन सौंपा। श्री सिंह ने मंत्री को सीसीएल और कोल इंडिया में डॉक्टर कमी होने को चर्चा के दौरान बतलाया कि जब तक डॉक्टर नियुक्ति पॉलिसी में बदलाव नही किया जाता तब तक डॉक्टर कंपनी को छोड़ जाते रहेंगे, कोल इंडिया वार्ड के साथ लोकल का वेटेज दिए बगैर इस कमी को दूर नही किया जा सकता इसके अलावा ज्ञापन में कोलइंडिया की भूमि मुवावजा व् पुर्नवास नीति का संशोधन,कोलइंडिया में कार्यरत रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर माइनिंग सुपर वाइजर का अधिकारी वर्ग में प्रमोशन के मामले,CMPS98 स्कीम के तहत प्रत्येक तीन वर्षों में पेंशन प्रतिशत के बढ़ोतरी प्रवधान को लागू करना सहित
मांग शामिल हैं ,वहां मौजूद कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज कुमार भी मौजूद थें, मंत्री ने ज्ञापन के मांगो को लेकर स्क्रात्मक भरोसा दिया। कोल इंडिया डॉक्टर नियुक्ति पॉलिसी की समीक्षा की जरूरत को समझा। प्रतिनिधिमंडल में वेल्फेयर बोर्ड मेंबर सुखदेव प्रसाद, मंतोष सिंह, सोनू सिंह आदि शामिल रहे।




