राँची:खलारी के जी-टाइप में श्री राज हॉस्पिटल का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य सह मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी, खलारी पश्चिमी जिला परिषद सरस्वती देवी एवं खलारी पंचायत मुखिया तेजी किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में अस्पताल खुलना काफी हर्श की बात है। अस्पताल के खुलने से खलारी सहित आसपास के लोगों को काफी सहुलियत होगी। वहीं श्री राज हॉस्पिटल के संचालक सतीश सिंह ने कहा कि अस्पताल में विशेशज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। बताया कि अस्पताल को अभी डॉ सौरभ मिश्रा, डॉ अन्नु मिश्रा, डॉ सौरव कुमार, डॉ आसिफ अपनी सेवा देंगे। वहीं उन्होने बताया कि मरीजों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी। अस्पताल में सभी तरह की सर्जरी के साथ पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 10 बेड की सुविधा दी गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रतिया गंझू, मोनू रजक, असलम अंसारी,शमीम मलिक, मजहर आलम, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, औरंगजेब हाशमी, अजय कुमार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, शाहिद अन्य लोग उपस्थित थे।





